गौरा गांव में नीम के पेड़ से दूध निकला: चमत्कार मानकर देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़ – Risia(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकलने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। रविवार सुबह 6 बजे से पेड़ से यह पदार्थ टपकना शुरू हुआ, जिसके बाद इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अनोखी घटना को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में बड़े-बुजुर्ग और नौजवान मौके पर मौजूद हो गए। कई ग्रामीण अपने हाथों में गिलास और लोटे लेकर इस तरल पदार्थ को इकट्ठा करने के लिए जमा हुए। शाम 4 बजे तक भी नीम के पेड़ से लगातार यह पदार्थ टपकता देखा गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस स्थान पर बहुत पहले माता जी का एक मंदिर बना था और यह नीम का पेड़ वहीं लगा है। कुछ ग्रामीण इसे माता जी का चमत्कार मान रहे हैं, जबकि कुछ अन्य इसे मंदिर के पुनर्निर्माण का संकेत बता रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया कि इस रहस्यमयी घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि एक टीम भेजकर पेड़ की जांच कराई जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि नीम के पेड़ से दूध की तरह सफेद तरल पदार्थ क्यों निकल रहा है।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया: लेखपाल-राजस्व निरीक्षक पर मनमानी का आरोप लगाया, कोर्ट का बहिष्कार करने की घोषणा - Bahuar(Nichlaul) News
Advertisement