छरदही के पास ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर:तीन युवक गंभीर घायल, दो की हालत नाजुक

9
Advertisement

कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। छरदही पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार रात करीब 9:00 बजे हुई। गायघाट निवासी रामचंद्र गुप्ता (पुत्र छब्बू गुप्ता) और सुखई गुप्ता (पुत्र जैतु गुप्ता) के साथ गौरा निवासी बृजेश चौहान (पुत्र डीडी प्रसाद) अपनी एचएफ डीलक्स बाइक में पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर गायघाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान, कुदरहा की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कुदरहा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, रामचंद्र गुप्ता और सुखई गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया है। तीसरे घायल बृजेश चौहान का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। हादसे के बाद मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके से ट्रेलर को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल कर दिया। प्रशासन के अनुसार, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

यहां भी पढ़े:  मुंडेरवा में शहीद किसान मेले की तैयारियां शुरू:भारतीय किसान यूनियन 11 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा करेगा आयोजित
Advertisement