लालगंज थाना क्षेत्र के सोभनपार गांव में बिजली की चपेट में आने से एक नीलगाय की मौत हो गई। यह घटना खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए अवैध विद्युत कनेक्शन के कारण हुई। जानकारी के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा आलू के खेत की सिंचाई के लिए बिजली के खंभे से सीधे तार जोड़कर मोटर चलाई जा रही थी। अंधेरे में नीलगाय वहां से गुजर रही थी, तभी वह खुले विद्युत तार की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने नीलगाय को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अगर मोटर चलाने के लिए खुले तार न लगाए गए होते, तो यह हादसा नहीं होता। लोगों का कहना है कि यह किसान की लापरवाही का नतीजा है, जिसने बेजुबान पशु की जान ले ली। इस घटना से क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शनों के प्रति चिंता बढ़ गई है।









































