सुजिया गौर मार्ग पर ट्राला जाम:राम जानकी मंदिर के पास घंटों फंसे वाहन, राहगीर परेशान

10
Advertisement

सुजिया गौर मार्ग पर रविवार शाम करीब सात बजे राम जानकी मंदिर के पास भीषण जाम लग गया। दोनों तरफ से वाहनों के आ जाने के कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात घंटों बाधित रहा। इस जाम में फंसे राहगीरों, वाहन चालकों और मरीजों को ले जा रहे एंबुलेंस जैसे वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्ने के सीजन में इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। यह केवल यातायात की समस्या नहीं, बल्कि एक बड़ी सुरक्षा चिंता भी है। प्रशासन से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। विशेष रूप से सुबह और शाम तीन बजे के आसपास स्कूली बच्चों के आवागमन में काफी दिक्कतें आती हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, गन्ने से लदे ट्रालों के कारण यह समस्या नियमित रूप से उत्पन्न होती है।

यहां भी पढ़े:  गैंसड़ी में राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ:जनजागरण और प्रचार-प्रसार अभियान तेज
Advertisement