सेहरिया गोपीनाथपुर गांव में दिखा विशाल अजगर:खेतों से निकलकर झाड़ियों में छिपा, वन विभाग को सूचना

8
Advertisement

बस्ती जिले के परसरामपुर ब्लॉक अंतर्गत सेहरिया गोपीनाथपुर गांव में एक विशाल अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार, अजगर को सबसे पहले गांव के पास स्थित खेतों और झाड़ियों के इलाके में देखा गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी। ग्रामीणों के सहयोग से विवेक कुमार सिंह ने तत्काल वन विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस संबंध में सूचित किया। हालांकि, अजगर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। ग्रामीणों को आशंका है कि अजगर खेतों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र की ओर आया है और झाड़ियों में छिपा हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी आसपास के क्षेत्रों में जंगली जानवर देखे गए हैं, लेकिन गांव के भीतर अजगर का दिखना यह पहली घटना है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द रेस्क्यू टीम भेजकर अजगर को पकड़ने और गांव को सुरक्षित करने की मांग की है। गांव में फिलहाल भय का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  इकौना पुलिस ने 72 घंटे में अपहृता को बरामद किया:श्रावस्ती में एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया
Advertisement