हल्लौर के निवासी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित:जम्मू में समाज सेवा और रक्तदान के लिए मिला सम्मान

9
Advertisement

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर गांव निवासी और नोबलरे सोसाइटी के सचिव तालिब हुसैन को जम्मू में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ 2025’ नामक दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन ब्लड डोनर्स ऑर्गनाइजेशंस (फिबडो) द्वारा किया गया था। इस सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने भाग लिया। तालिब हुसैन ने इस दौरान ‘राष्ट्रीय रक्त संक्रमण अधिनियम’ की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि रक्त संग्रह और वितरण के लिए पूरे देश में एक समान कानून होना चाहिए, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अपने संबोधन में, तालिब हुसैन ने ‘रक्त अमृत अभियान’ के उद्देश्यों को भी विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान और नैतिक रक्त प्रबंधन के जरिए कैसे कई जीवन बचाए जा सकते हैं। उनके इन प्रयासों और सक्रिय भागीदारी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने सराहना की। फिबडो के अध्यक्ष बिस्वरूप बिस्वास द्वारा प्रदान किए गए इस राष्ट्रीय मंच पर हल्लौर के इस युवा समाजसेवी की सक्रियता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। तालिब हुसैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन सभी रक्तदाताओं को दिया है जो उनके अभियानों से जुड़े हैं। उन्होंने भविष्य में भी समाज सेवा और नीतिगत सुधारों के लिए अपना कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में यूरिया के लिए किसानों की लंबी कतारें:दुकान पर खाद आने की खबर से उमड़ी भीड़
Advertisement