नानपारा में कड़ाके की ठंड,: नपा अध्यक्ष ने 23 स्थानों पर अलाव जलवाए – Balha(Bahraich) News

3
Advertisement

नानपारा में कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद ने आम जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से अलाव की व्यवस्था की है। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वाहिद के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। नगर पालिका द्वारा प्रारंभिक रूप से 13 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त, जनता की मांग पर 10 अन्य स्थानों पर भी अलाव जलवाए गए हैं, जिससे कुल 23 स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध है। इनमें इमामगंज चौराहा, राकेश टॉकीज, कतानिया तिराहा, तोपखाना, जुबली गंज, रैन बसेरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, माधवदास मंदिर, पटहरण इमली चौराहा, राधनटोला मंदिर, नगर पालिका परिसर, कोतवाली और यूनानी अस्पताल जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद और अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह ने बताया कि यह कदम बढ़ती ठंड से लोगों को बचाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था आगे भी जारी रखी जाएगी।
यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री रोजगार योजना में लाभार्थियों को नहीं मिल रहा लोन:हरैया सतघरवा में बैंक शाखाओं पर टल रहा ऋण वितरण
Advertisement