ओटीएस कैंप में 45 उपभोक्ताओं ने जमा किए:मरवटिया महुलानी पावर हाउस में 5.56 लाख रुपए

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के विद्युत एकमुश्त समाधान (ओटीएस) अभियान के तहत मरवटिया महुलानी पावर हाउस के अंतर्गत ग्राम सभा चरथरी में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को एक ओटीएस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 45 उपभोक्ताओं ने कुल 5 लाख 56 हजार 500 रुपए का विद्युत राजस्व जमा किया। अवर अभियंता राजकुमार के निर्देशन में आयोजित इस कैंप में कुल 69 उपभोक्ताओं ने अपनी पुरानी विद्युत बकाया राशि निपटाने के लिए ओटीएस प्रक्रिया पूरी की। यह अभियान बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। कैंप के दौरान उपभोक्ताओं को सरकार की ओटीएस योजना के लाभों, बिल व्यवस्था में सुधार और बकाया राशि पर मिलने वाली छूट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर फीडर प्रभारी फिरोज अहमद, अरुण श्रीवास्तव, पवन शुक्ला, वेद प्रकाश त्रिपाठी, रामनयन त्रिपाठी, राजेश्वर त्रिपाठी, सुनील चौधरी, राम सुमेर, मुकेश, जन्नत हुसैन, ओमप्रकाश और मनोज त्रिपाठी सहित कई विद्युतकर्मी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के सहयोग से यह कैंप सफल रहा। सरकार की इस पहल से बिजली उपभोक्ताओं में काफी उत्साह देखा गया।
यहां भी पढ़े:  भगतार पंचायत प्रतिनिधि शेषमणि कनौजिया ने विकास कार्य गिनाए: कहा, टूटी सड़कें-नालियां ठीक कराईं; अधूरे काम पूरे करने का वादा - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement