बस्ती में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित:राष्ट्रीय महासचिव ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया

5
Advertisement

बस्ती के कैली हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन बैंक में हुए इस शिविर में समाजसेवियों, पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. डॉ. नवीन सिंह ने भी रक्तदान किया और युवाओं को इस महादान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रो. डॉ. नवीन सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है, क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है। उन्होंने समाज के सभी स्वस्थ लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की, इसे मानवता की सेवा का सर्वोत्तम रूप बताया।इस अवसर पर डॉ. नवीन सिंह ने श्रीमती साधना, पत्नी किशन कुमार, को एक यूनिट रक्त और तीन यूनिट प्लेटलेट्स दान किए।शिविर में रक्तदान करने वालों में काउंसलर गोविंद शुक्ला, पैरामेडिकल स्टूडेंट टीम के सदस्य किशन पांडे, धीरेंद्र पासवान, अर्पिता मधेशिया, अश्वनी कुमार, गुप्ता अश्विनी और प्रज्ञा देवी प्रमुख रूप से शामिल रहे।ब्लड बैंक टीम ने बताया कि ऐसे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर गंभीर रोगियों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होते हैं। समय पर रक्त उपलब्ध होने से असंख्य मरीजों का जीवन सुरक्षित हो पाता है।शिविर का संचालन अस्पताल स्टाफ और काउंसलर टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।

यहां भी पढ़े:  सुजौली में खाद की तस्करी का आरोप: लखीमपुर से लाकर महंगे दामों पर बिक्री, नेपाल भी भेजी जा रही - Sujauli(Motipur) News
Advertisement