श्रावस्ती के पिपरी गांव में कच्चा रास्ता:बारिश में कीचड़ से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

5
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक अंतर्गत गुजरवारा ग्राम सभा के पिपरी गांव में एक कच्चे रास्ते की खराब हालत से ग्रामीण परेशान हैं। यह रास्ता सोनवा थाना क्षेत्र में स्थित है। बारिश के मौसम में यह रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलने और आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। थोड़ी सी भी बारिश होने पर पूरा रास्ता दलदल में बदल जाता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या के कारण उन्हें रोजमर्रा के कामों में भी दिक्कतें आती हैं। पैदल चलने वालों के साथ-साथ छोटे वाहनों को भी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। अश्विनी कुमार, धीरेंद्र, मुकेश, घन्नी, धनलाल, नवनिद्ध, पिंटू, अवधेश और सुरेश सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से इस रास्ते को पक्का करने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  बेमौसम बारिश से धान की फसल प्रभावित:बस्ती में किसानों को भारी नुकसान की आशंका
Advertisement