सिद्धार्थनगर में पुल का अप्रोच बहा, खेत के रास्ता बाधित:सेमरी क्षेत्र में निर्माण में लापरवाही पर उठे सवाल

4
Advertisement

इटवा ब्लॉक के सेमरी क्षेत्र स्थित कम्हरिया गांव में सड़क किनारे नाले पर बने एक पुल का अप्रोच दोनों ओर से टूट गया है। इस घटना के कारण स्थानीय लोगों को खेत मे ट्रेक्टर से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल के निर्माण के बाद से ही इसके दोनों ओर मिट्टी नहीं डाली गई थी। इस गंभीर लापरवाही के कारण पुल का अप्रोच कमजोर हो गया और अब टूट गया है, जिससे पुल का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी और कथित भ्रष्टाचार के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उनका सवाल है कि ब्लॉक अधिकारियों को इस गंभीर समस्या की जानकारी क्यों नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पुल के अप्रोच को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है ताकि आवागमन सुचारु हो सके और उन्हें हो रही परेशानी दूर हो।
यहां भी पढ़े:  मनकौरा गांव में विशाल अजगर घुसा:आबादी क्षेत्र में हड़कंप, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Advertisement