किशोरी के अपहरण का आरोप: श्यामदेउरवां पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News

2
Advertisement

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पिता ने पुलिस को बताया कि परिवार के सभी सदस्य इलाज हेतु गोरखपुर गए थे। आरोप है कि इसी दौरान मटिहनिया चौधरी निवासी अविनाश गुप्ता उर्फ बीरू उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी युवक बेंगलुरु में पेंट पॉलिश का काम करता है। पिता ने आरोपी के घर जाकर पूछताछ की, तो उसकी मां और भाई ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के अनुसार पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  इटवा में पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी:सांसद जगदंबिका पाल ने कार्यक्रम में किसानों को किया संबोधित
Advertisement