मुंडेरवा थाने में समाधान दिवस, 21 मामले लंबित:तीन नए भूमि विवाद मामले जुड़े, अधिकारियों की अनुपस्थिति से निस्तारण नहीं

5
Advertisement

मुंडेरवा थाने में 22 नवंबर को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में तीन नए भूमि विवाद के मामले सामने आए, लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण इनका निस्तारण नहीं हो सका। इसके अतिरिक्त, 21 पुराने भूमि विवाद संबंधी मामले भी लंबित बने हुए हैं। 22 नवंबर को आयोजित समाधान दिवस में सुबखर फिरोज पट्टी, थाना मुंडेरवा से सिमिरता देवी और पराग दत्त पुत्र सहदेव के भूमि विवाद के दो मामले आए, जिनका निस्तारण नहीं हो पाया। तीसरा मामला मनोज सिरौती का था, जो पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। मामलों के निस्तारण न होने के संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव से बात की गई। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के उपस्थित न होने के कारण मामलों का समाधान नहीं हो पा रहा है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत: पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
Advertisement