इटवा में 56 दिव्यांगों को मिले उपकरण:सांसद जगदंबिका पाल ने किया वितरण, कहा- ये आत्मनिर्भर बनाने वाली सरकार

6
Advertisement

इटवा ब्लॉक कार्यालय परिसर में शनिवार को दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने 56 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में कुल 34 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 6 को व्हीलचेयर, 10 को कान की मशीन और 6 को बैसाखी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि सांसद पाल ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले इन्हें ‘विकलांग’ कहा जाता था और हीन दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें ‘दिव्यांग’ नाम देकर सम्मान दिया है। सांसद ने आगे कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। आज दिव्यांग सशक्तीकरण योजना के तहत उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। सरकार प्रशिक्षण के माध्यम से भी इन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संदीप मौर्य ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित शिविर में दिव्यांगों के लिए उपकरणों का चिन्हांकन किया गया था, और आज उन्हीं चिन्हांकित दिव्यांगों को उपकरण दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर दिव्यांग विभाग के राकेश मिश्र, बीडीओ अनिश मणि पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी, पूर्व प्रमुख मारकण्डेय पाण्डेय, जयवर्धन तिवारी, शिव कुमार वर्मा, माधव यादव, राम नेवास उपाध्याय, जेपी अग्रहरि, अखंड पाल, रामतेज शुक्ल, सुनील पाण्डेय और राहुल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  एंटी रोमियो टीम ने छात्रों को किया जागरूक:सादुल्लानगर के स्कूल में दी सुरक्षा जानकारी
Advertisement