राजवापुर पीएचसी का किया निरीक्षण:चिकित्सा सेवाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

3
Advertisement

बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) राजवापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की चिकित्सा सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, डॉ. रस्तोगी ने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, टीकाकरण व्यवस्था और साफ-सफाई सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों से रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और रजिस्टरों का अवलोकन किया। सीएमओ ने निर्देश दिए कि ओपीडी समय पर संचालित हो, प्रसव संबंधी सेवाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराई जाएं और मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवा उपलब्धता और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित गतिविधियों की भी समीक्षा की। डॉ. रस्तोगी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई को और बेहतर बनाने तथा रिकॉर्ड को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सहज रूप से मिलें। उन्होंने कर्मचारियों को समयबद्ध और संवेदनशील सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसीम अहमद, डीएमओ राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और सहायक शोध अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  भवानीगंज में आरक्षी अनीत वर्मा को मिला प्रशस्ति पत्र:त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर एसपी ने किया सम्मानित
Advertisement