एडीएम ने रुधौली में बीएलओ को दिए निर्देश:मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा, थरौली बूथ का निरीक्षण

4
Advertisement

शनिवार को उप जिलाधिकारी (एडीएम) ऋषिपाल सिंह चौहान ने रुधौली तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने खेसरा विधानसभा के अंतर्गत अरावली बूथ (प्राथमिक विद्यालय थरौली) का दौरा किया और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, एडीएम ने बीएलओ शिक्षामित्र बक्का पांडे से मतदाता सूची से संबंधित जानकारी ली। बीएलओ पांडे ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें काम में कुछ समस्या आ रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अरावली बूथ पर कुल 1347 मतदाता हैं, लेकिन अभी तक केवल 25 फॉर्म ही भरे जा सके हैं। उप जिलाधिकारी ने बीएलओ को जल्द से जल्द फॉर्म भरने का काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या संशोधन के लिए 4 दिसंबर अंतिम तिथि है। उन्होंने यह भी बताया कि फॉर्म भरते समय माता-पिता का नाम दर्ज करना आवश्यक है। एडीएम ने निर्देश दिए कि मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएं और जो मतदाता अन्यत्र स्थानांतरित हो गए हैं, उनके नाम एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर दर्ज किए जाएं। उन्होंने सभी मतदाताओं से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर भानपुर एसडीएम हिमांशु कुमार सिद्धार्थ, योजना निदेशक जयसवाल, विकास कार्य रुधौली योगेंद्र त्रिपाठी, पंकज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में पर्यटन विकास कार्यों का डीएम,सीडीओ ने किया निरीक्षण:बौद्ध अनुयायियों के लिए नई सुविधाएं तैयार की जा रही हैं
Advertisement