डीएम ने SIR अभियान की समीक्षा की:अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित, डिजिटाइजेशन में तेजी लाने की अपील की

3
Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने तहसील तुलसीपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम/ईआरओ और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। डीएम ने बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित भी किया। इससे पहले, जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील बलरामपुर सदर में भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा की थी और अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया था। तहसील तुलसीपुर में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में लगे सभी कर्मचारियों के कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों और बीएलओ को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाने का निर्देश दिया। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिन बूथों पर मतदाताओं को गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बीएलओ से कहा कि वे अपने बूथ के मतदाताओं को प्रपत्र भरने में सहयोग करें। भरे हुए गणना प्रपत्रों को यथाशीघ्र एकत्र किया जाए और बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने एसडीएम को उन बीएलओ को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिनकी डिजिटाइजेशन कार्य में प्रगति कम है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा तुलसीपुर के अंतर्गत भाग संख्या 391 की बीएलओ मीरा देवी (प्राथमिक पाठशाला) और भाग संख्या 338 के बीएलओ अनवारूल हक (दीप नारायण डिग्री कॉलेज) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पौधे देकर सम्मानित किया। इस समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम तुलसीपुर भी उपस्थित रहे। यह जानकारी सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी की गई है।
यहां भी पढ़े:  उतरौला पुलिस ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक:आदिविया पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement