बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न: मोहनापुर में बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और बाल विवाह पर चर्चा – Sahjana(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच के नवाबगंज स्थित मोहनापुर गांव में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण एवं सुरक्षा समिति (VLCPC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, बाल विवाह की रोकथाम, बाल श्रम पर निगरानी और स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों के पुनः नामांकन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि गांव में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे किसी भी प्रकार के शोषण से सुरक्षित रहें। बैठक में यह भी आग्रह किया गया कि बच्चों के प्रति हो रहे किसी भी प्रकार के शोषण, हिंसा या उत्पीड़न की सूचना तुरंत समिति तक पहुंचाई जाए। सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आने वाले समय में बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समुदाय स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन देहात इंडिया के कार्यकर्ता पवन कुमार ने किया। बैठक में आशा कार्यकर्ता विमला देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरन मिश्रा, महिला समूह प्रतिनिधि पूनम देवी, शिक्षक विकास द्विवेदी और अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे। देहात इंडिया के नीरज श्री. भी इस अवसर पर मौजूद थे। सभी प्रतिभागियों ने बाल संरक्षण के मुद्दों पर मिलकर कार्य करने की अपनी सहमति व्यक्त की।
यहां भी पढ़े:  नकली दस्तावेज, विदेशी मुद्रा के साथ 4 टप्पेबाज गिरफ्तार:पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
Advertisement