बस से उतरते समय छात्रा घायल होन का मामला: फखरपुर में चालक की लापरवाही से हुई थी घटना, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग – Fakharpur(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच के फखरपुर में रोडवेज बस से उतरते समय एक छात्रा घायल हो गई। बस चालक की कथित लापरवाही से हुई इस घटना के बाद छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना 13 नवंबर 2025 को फखरपुर थाना क्षेत्र के धर्मसराय में हुई। धर्मसराय निवासी धरनीधर पुत्र स्व. राधेश्याम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी रोडवेज बस से उतर रही थी। इसी दौरान बस चालक ने लापरवाही से बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे छात्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। फखरपुर पुलिस ने धरनीधर की लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 407/2025 दर्ज किया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 821, 125A और 125B के तहत रोडवेज बस के अज्ञात चालक के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रा के परिजनों ने दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  बभनान में समाजवादी लोहिया वाहिनी अध्यक्ष का स्वागत:कार्यकर्ताओं को पीडीए चौपाल और SIR पर दिए विशेष निर्देश
Advertisement