हर्रैया के प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता:कबड्डी-खो-खो में सकरदहा का दबदबा, युवराज, विनीत, अर्चना दौड़ प्रतियोगिता में अव्वल रहे

4
Advertisement

बस्ती के हर्रैया स्थित प्राथमिक विद्यालय सकरदहा में शनिवार को एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में युवराज, विनीत और अर्चना ने दौड़ स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया, जबकि कबड्डी और खो-खो में सकरदहा की टीमों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक शुक्ल और ब्लॉक के एआरपी रवीश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। योगेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताओं को खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में हर्रैया प्रथम के युवराज ने पहला स्थान प्राप्त किया। सकरदहा के शनि निषाद दूसरे और थान्हा खास के सरस तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सकरदहा की मानवी ने प्रथम, मटिहनिया की सादिया ने द्वितीय और हर्रैया प्रथम की महनूर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सकरदहा के विनीत प्रथम, हर्रैया प्रथम के युवराज द्वितीय और मटिहनिया के हसनैन तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हर्रैया प्रथम की रंजना ने पहला, सकरदहा की उर्मि ने दूसरा और थान्हा खास की रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताओं में सकरदहा की टीम विजेता रही, जबकि हर्रैया प्रथम की टीम उपविजेता बनी। उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जिवधरपुर के मोहन ने प्रथम, थान्हा खास के दुर्गेश ने द्वितीय और कन्या जूनियर हर्रैया के रवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जिवधरपुर की अर्चना और अंशिका ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि कन्या जूनियर हर्रैया की साफिया तीसरे स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में थान्हा खास के दुर्गेश प्रथम, कन्या जूनियर हर्रैया के सलमान द्वितीय और जिवधरपुर के सुरेश तृतीय रहे। बालिका वर्ग में थान्हा खास की पायल ने प्रथम, जिवधरपुर की अर्चना ने द्वितीय और कन्या जूनियर हर्रैया की साफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामसागर वर्मा, सुधा श्रीवास्तव, राम सागर, चंद्रमौलि दत्त पाण्डेय, प्रदीप मलिक, मनोरमा सिंह, श्रवण मिश्र और पवन वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  कठेला थाना के बहुती गांव में मिशन शक्ति जागरूकता चौपाल:महिलाओं को नए कानूनों, साइबर अपराध और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई
Advertisement