श्रावस्ती के मल्हीपुर खुर्द ग्राम पंचायत में 22 नवंबर 2025 को एक वित्तीय साक्षरता (FL) शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और वित्तीय सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। शिविर में सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, बचत, आय-व्यय प्रबंधन, जनधन खाता के लाभ, रुपे डेबिट कार्ड और साइबर धोखाधड़ी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में नाबार्ड के डीडीएम, मिशन शक्ति के सभी स्टाफ, अर्पित सेवा संस्थान के प्रतिनिधि अवधेश कुमार शर्मा और ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह शिविर डीईओ अमित कुमार सोनकर और सीएफएल जमुनहा के सहयोग से श्रावस्ती में आयोजित किया गया।
Home उत्तर प्रदेश मल्हीपुर खुर्द में FL कैंप आयोजित:ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी...













