महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजना के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इसका लाभ उठा सकें और जिले की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में सुधार हो सके। बैठक में पीओ नेडा ने बताया कि नवंबर माह के लिए 1635 सूर्यघर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले अब तक केवल 899 ही स्थापित हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले की स्थिति ‘सी’ ग्रेड में है। योजना की धीमी प्रगति का मुख्य कारण स्मार्ट मीटर की स्थापना और बैंकों द्वारा आवेदनों के निस्तारण में देरी है। जिलाधिकारी ने इस धीमी प्रगति पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं को स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज करने के निर्देश दिए। पीओ नेडा को वेंडर-वार लक्ष्य तय कर नियमित समीक्षा करने को कहा गया। बैंकों द्वारा आवेदनों के लंबित रहने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने एलडीएम को सभी बैंक शाखाओं के साथ समन्वय स्थापित कर आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि अनावश्यक देरी स्वीकार्य नहीं होगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि जिले की वर्तमान ‘सी’ ग्रेड स्थिति किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सूर्यघर स्थापना कार्य को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उनकी प्राथमिकता है कि योजना का शत-प्रतिशत लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे।
महराजगंज में पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा: DM ने दिए तेज कार्यवाही के निर्देश – Nichlaul News
महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजना के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इसका लाभ उठा सकें और जिले की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में सुधार हो सके। बैठक में पीओ नेडा ने बताया कि नवंबर माह के लिए 1635 सूर्यघर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले अब तक केवल 899 ही स्थापित हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले की स्थिति ‘सी’ ग्रेड में है। योजना की धीमी प्रगति का मुख्य कारण स्मार्ट मीटर की स्थापना और बैंकों द्वारा आवेदनों के निस्तारण में देरी है। जिलाधिकारी ने इस धीमी प्रगति पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं को स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज करने के निर्देश दिए। पीओ नेडा को वेंडर-वार लक्ष्य तय कर नियमित समीक्षा करने को कहा गया। बैंकों द्वारा आवेदनों के लंबित रहने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने एलडीएम को सभी बैंक शाखाओं के साथ समन्वय स्थापित कर आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि अनावश्यक देरी स्वीकार्य नहीं होगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि जिले की वर्तमान ‘सी’ ग्रेड स्थिति किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सूर्यघर स्थापना कार्य को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उनकी प्राथमिकता है कि योजना का शत-प्रतिशत लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचे।















