जोगिया समाधान दिवस में सिर्फ 6 शिकायतें दर्ज:जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कम फरियादी पहुंचे

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र स्थित कोतवाली जोगिया उदयपुर में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या बेहद कम रही। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी के बावजूद, केवल छह मामले ही प्रस्तुत किए गए। दैनिक भास्कर की टीम ने दोपहर करीब 12 बजे कोतवाली का दौरा किया, जहां खाली कुर्सियां और फरियादियों की अनुपस्थिति देखी गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रमोद महाजन और जिलाधिकारी दोनों ने बताया कि अब लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस जैसे ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं। इससे उन्हें घर बैठे ही शिकायत दर्ज कराने की सुविधा मिल रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रमोद महाजन ने यह भी बताया कि समाधान के मामलों में सिद्धार्थनगर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जिलाधिकारी ने भी इसी तरह की बात कही। हालांकि, आमतौर पर जब जिले के आला अधिकारियों के आने की सूचना होती है, तो जनता अपनी शिकायतों के साथ-साथ उन्हें देखने के लिए भी पहुंचती है। जोगिया में फरियादियों की इतनी कम संख्या असामान्य मानी जा रही है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अवधेश यादव, उपनिरीक्षक जनार्दन यादव, उपनिरीक्षक देवव्रत पांडे, उपनिरीक्षक आनंदशाही, कांस्टेबल प्रदीप उपाध्याय और राजस्व निरीक्षक यशोदा नंद मिश्रा सहित अन्य लेखपाल व कर्मी मौजूद थे।
यहां भी पढ़े:  गर्भवती पंजीकरण-टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश:सीएचसी सिरसिया में अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ने दिए निर्देश
Advertisement