इकौना में सीता द्वार दीपोत्सव का आयोजन:प्रभारी मंत्री ने बच्चों को किया सम्मानित

5
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना स्थित विधायक पंडित राम फेरन पांडेय के आवास पर ‘सीता द्वार’ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य दीपोत्सव में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं श्रावस्ती के प्रभारी मंत्री श्री नितिन अग्रवाल रहे। मंत्री अग्रवाल ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था। दीपों की रोशनी से पूरा वातावरण उत्साहपूर्ण बना रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अभिभावक और स्थानीय लोग उपस्थित थे। विधायक पंडित राम फेरन पांडेय ने इस मौके पर कहा कि सीता द्वार दीपोत्सव का आयोजन हर वर्ष और भी भव्य रूप में किया जाएगा। इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है।

यहां भी पढ़े:  मुंडेरवा थाने में समाधान दिवस, 21 मामले लंबित:तीन नए भूमि विवाद मामले जुड़े, अधिकारियों की अनुपस्थिति से निस्तारण नहीं
Advertisement