निचलौल (महराजगंज)। निचलौल थाना क्षेत्र के ओडवलिया गांव में बुधवार शाम मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट और गाली-गलौज हुई। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित संजय गोंड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 नवंबर को शाम करीब 6 बजे वह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर धान लादकर घर लौट रहा था। रास्ते में देशी शराब भट्ठी के पास चकरोड किनारे नागू गोंड द्वारा लगाया गया एक पेड़ ट्रॉली में फंस गया। इसी बात को लेकर नागू गोंड ने संजय से कहासुनी और गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ ही देर में संतोष गोंड, शशिभूषण गोंड और शकुंतला भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि इन लोगों ने संजय के पिता राजू गोंड के साथ मारपीट की। जब संजय, उसकी बहन गुड़िया और माता रंभा बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और गालियां दीं। गांव के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि संजय गोंड की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
निचलौल में पेड़ फंसने पर विवाद: दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया – Nichlaul News
निचलौल (महराजगंज)। निचलौल थाना क्षेत्र के ओडवलिया गांव में बुधवार शाम मामूली बात पर दो पक्षों में मारपीट और गाली-गलौज हुई। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित संजय गोंड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 नवंबर को शाम करीब 6 बजे वह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर धान लादकर घर लौट रहा था। रास्ते में देशी शराब भट्ठी के पास चकरोड किनारे नागू गोंड द्वारा लगाया गया एक पेड़ ट्रॉली में फंस गया। इसी बात को लेकर नागू गोंड ने संजय से कहासुनी और गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ ही देर में संतोष गोंड, शशिभूषण गोंड और शकुंतला भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि इन लोगों ने संजय के पिता राजू गोंड के साथ मारपीट की। जब संजय, उसकी बहन गुड़िया और माता रंभा बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और गालियां दीं। गांव के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि संजय गोंड की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।









































