बस्ती नगर की आजाद बस्ती में हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में एक भव्य हिंदू सम्मेलन संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सनातन संस्कृति, धर्म और राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करना था। सम्मेलन में आज़ाद बस्ती और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में हिंदू नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत गौ सेवा प्रमुख श्री अखिलेश जी रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में गौ सेवा, धर्म रक्षा और सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री अखिलेश जी ने कहा कि सनातन परंपरा समाज को एक सूत्र में बांधती है, और गौ संरक्षण तथा सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है। सम्मेलन की अध्यक्षता धर्मनाथ जी ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने हिंदू समाज से संगठित रहने का आह्वान किया। धर्मनाथ जी ने कहा कि सामाजिक एकता और संस्कारों के संरक्षण से ही राष्ट्र मजबूत बनता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई भी दी। संत समाज की ओर से श्री जितेंद्र जी महाराज उपस्थित रहे। उन्होंने अपने आशीर्वचन में धर्म, सेवा और संस्कारों को जीवन का आधार बताया। महाराज जी ने युवाओं से सनातन मूल्यों को आत्मसात करने का आग्रह किया। इस अवसर पर राम पूजन सिंह, जगदंबा सिंह, बलराम, आशीष, प्रदीप, सुबोध, दिनेश, रंजीत और शिवाकांत सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उपस्थित जनसमूह ने वक्ताओं के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और आयोजन की सराहना की। अंत में, आयोजकों ने सभी अतिथियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Home उत्तर प्रदेश बस्ती में हिंदू सम्मेलन आयोजित:सनातन संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करने...









































