इकौना में कंजड़वा रोड अधूरा नाला निर्माण:ग्रामीण परेशान, जल्द मरम्मत की मांग; ट्रांसफार्मर बना बाधा

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के विकास खंड इकौना इलाके में कंजड़वा रोड पर नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिए जाने से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में नाले का निर्माण पूरा न होने के कारण लोगों को बरसात के समय जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बरसात के मौसम में उनके घरों में पानी भर जाता है। उन्होंने बताया कि शक्ति मेडिकल स्टोर से राजेंद्र गुप्ता के घर तक नाले का निर्माण कार्य करके रोक दिया गया है। नाले के आगे के निर्माण में एक ट्रांसफार्मर बाधा बन रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि न तो नाले के पानी का बहाव आगे किया जा रहा है, न ही ट्रांसफार्मर हटाया जा रहा है और न ही नाले का निर्माण पूरा हो रहा है। इस अधूरे कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। जगराम राव, जगराम गुप्ता, गिरधारी लाल गुप्ता, शीतला प्रसाद गुप्ता, अंकित गुप्ता, हजारीलाल गुप्ता, संजय गुप्ता, लाल जी यादव, दिलीप यादव, रक्षा राम यादव, डाबा शर्मा, सोम शर्मा और किसान यूनियन नेता सहित कई स्थानीय लोगों ने नाले की जल निकासी को आगे बढ़ाने और ट्रांसफार्मर हटाकर नाले का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  झुलनीपुर में ट्रांसफार्मर में आग, मची अफरातफरी: ग्रामीणों ने घटना का वीडियो किया वायरल - Bahuar(Nichlaul) News
Advertisement