दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक की सिधवारी पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि गंगाराम यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। हम ग्राम सभा सिधवारी का प्रधान हूँ अपने ग्राम सभा में दो परिषदीय विद्यालय हैं कमपोजिट प्राथमिक विद्यालय हैं दोनों विद्यालय में काया कल्प करवाएं उसके बाद वहाँ पे आरओ प्लांट लगवाएं शुद्ध पानी पीने को बच्चो को मिले और अपने ग्राम सभा में पार्क, खेल मैदान और ग्रामसभा में 14 टोला हैं जिस टोले पे जहां जरुरत था वहां सीसी रोड में बनवाया हूँ और जो लोगों पात्र उसे वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन उनको भी दिलवाने का काम किया हूँ और जो लोग पात्र थे उनको आवास दिया और बिकलांग को आवास दिलाया । सड़के गली को आरसीसी करवाए नाली का निर्माण कराया । डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: फरेंदा ब्लॉक की सिधवारी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Pharenda News
दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक की सिधवारी पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि गंगाराम यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। हम ग्राम सभा सिधवारी का प्रधान हूँ अपने ग्राम सभा में दो परिषदीय विद्यालय हैं कमपोजिट प्राथमिक विद्यालय हैं दोनों विद्यालय में काया कल्प करवाएं उसके बाद वहाँ पे आरओ प्लांट लगवाएं शुद्ध पानी पीने को बच्चो को मिले और अपने ग्राम सभा में पार्क, खेल मैदान और ग्रामसभा में 14 टोला हैं जिस टोले पे जहां जरुरत था वहां सीसी रोड में बनवाया हूँ और जो लोगों पात्र उसे वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन उनको भी दिलवाने का काम किया हूँ और जो लोग पात्र थे उनको आवास दिया और बिकलांग को आवास दिलाया । सड़के गली को आरसीसी करवाए नाली का निर्माण कराया । डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































