प्रधान जी के दावे-वादे:हर्रैया सतघरवा ब्लॉक की सहजन पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के हर्रैया सतघरवा ब्लॉक की सहजन पंचायत के प्रधान राकेश कुमार श्रीवास्तव ग्रामप्रधान सहिजना से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार श्रीवास्तव, सहिजना से हूँ। मेरी ग्राम पंचायत में छह मजरे हैं: फकीरीडीह,मणिपुर सहिजना, डेरवा, बेलवादमार,और मैनडीह। कुल छह मजरों में इंटरलॉकिंग का कार्य,नाली खरंजा का कार्य,आरसीसी मरम्मत कार्य एवं खरंजा का कार्य, ये सभी कराए गए हैं।हमारे मणिपुर बाजार में अंत्येष्टि स्थल की आवश्यकता थी, वह भी मनरेगा से अंत्येष्टि स्थल का कार्य चल रहा है, जो कुछ समय में पूरा कर लिया जाएगा। हमारी ग्राम पंचायत सैजना में कोटे की दुकान का भी निर्माण कराया गया है। हमारी ग्राम पंचायत में हैंडपंप भी लगवाया गया है, जो पंचायत भवन में और अंत्येष्टि स्थल में है। कुछ कार्य हमारे अधूरे हैं, उनको भी पूरा किया जाएगा।जितने भी कार्य कराए गए हैं, वे जनता से बातचीत करके और उनकी सहमति से पिछले पांच वर्षों में कराए गए हैं। और कुछ कार्य अभी होना बाकी है, वह शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर ब्लॉक में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू:BDO मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement