बांसी में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित:एकजुटता पर जोर, प्रांत प्रचारक ने किया संबोधित

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बांसी में रविवार को तिलक इंटर कॉलेज में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी और जगदानन्द सरस्वती जी ने संबोधित किया। प्रांत प्रचारक रमेश जी ने अपने संबोधन में हिंदू समाज से छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाकर सभी को साथ लेकर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। यह एकता संस्कृति और परंपराओं को बचाने के साथ-साथ एक मजबूत समाज बनाने में भी सहायक होगी। जगदानन्द सरस्वती जी ने भारत को देवभूमि बताते हुए कहा कि यहां जन्म लेने के लिए भगवान भी लालायित रहते हैं। उन्होंने सभी हिंदुओं को एकजुट होकर रहने की सलाह दी, जिससे समाज में एकता बनी रहे। कार्यक्रम में बांसी विधायक राजा जयप्रकाश, डॉ. अरविंद त्रिपाठी, राजीव नयन, आकाश गुप्ता, मायाराम वर्मा, सोनू जायसवाल, हरगोविंद साहू, मनोज यादव, रवि अग्रहरि, सरोज जायसवाल, अनुपमा सिंह दुबे, रवि, मोहित, अशोक, दिनेश, शिव मूर्ति, प्रेमचंद मुंशी, किशन जी और सुरेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:सीमा पार कर नेपाल भागने की फिराक में था युवक, पुलिस ने पकड़ा
Advertisement