श्रावस्ती जिले के दिकौली ग्राम सभा में स्थित एक कच्चे रास्ते के कारण स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह रास्ता थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के मौसम में थोड़ा सा भी पानी बरसने पर पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे पैदल चलना और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। वहीं, गर्मी के दिनों में जब लू चलती है, तो रास्ते से उड़ने वाली धूल आंखों में चली जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों राम कुमार, संतोष, अजय, छोटू और सोनू ने बताया कि इस रास्ते की खराब हालत के कारण उन्हें दैनिक जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है।









































