नवाबगंज में जय दुर्गा माता मंदिर ट्रस्ट की बैठक: रखरखाव और देखभाल के लिए खाता खोलने पर चर्चा, सहयोग राशि मिली – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

5
Advertisement

नवाबगंज के शीतल गांव में स्थित प्राचीन जय दुर्गा माता मंदिर के रखरखाव और देखभाल के लिए रविवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में मंदिर के लिए एक ट्रस्ट खाता खोलने और उसके विस्तार पर चर्चा की गई। मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मंदिर परिसर की साफ-सफाई और देखरेख पर विशेष ध्यान देना था। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार पाठक के नेतृत्व में यह बैठक हुई, जिसमें लोगों से सहयोग राशि भी ली गई। बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष छबीरानी वर्मा, महामंत्री मुरारी नाथ शर्मा, संरक्षक रमेश ओझा, मंदिर पुजारी व संरक्षक फौजदार मिश्रा, विधिक सलाहकार ओमप्रकाश सोनकर सहित सदस्य धीरेन्द्र कुमार शर्मा, विजय वर्मा, भूसहेली प्रसाद और कुलदीप मिश्रा समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान, ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने ट्रस्ट का खाता खोलने के लिए सहयोग धनराशि प्रदान की। कोषाध्यक्ष अरुण पाठक ने बताया कि जय दुर्गा मां मंदिर काफी प्राचीन है और यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने मंदिर के बेहतर रखरखाव और देखभाल के लिए जनसहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
यहां भी पढ़े:  भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में ठंड का प्रकोप:कोहरे के कारण आवागमन प्रभावित, लोग अलाव के सहारे
Advertisement