बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में एक युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, आरोपी मनदीप पासवान ने उनकी 18 वर्षीय बेटी के साथ पहले छेड़खानी की। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर उसकी अश्लील तस्वीरें ले लीं। इसके बाद आरोपी मनदीप ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। वह युवती पर शारीरिक संबंध बनाने और उससे शादी करने का लगातार दबाव बनाने लगा। जब युवती ने उसकी बात मानने से इनकार किया, तो आरोपी उसे लगातार डराने-धमकाने लगा। पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद 19 दिसंबर को परिजनों ने आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की। आरोप है कि इस पर आरोपी भड़क गया और उसने परिजनों तथा युवती को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की धमकियों से भयभीत होकर युवती और उसके परिवार ने रविवार को कलवारी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मनदीप पासवान के खिलाफ छेड़खानी, आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।









































