सिद्धार्थनगर के शेहरी चौराहे पर तीन दुकानों के ताले तोड़े:अज्ञात चोरों ने की चोरी की कोशिश, धमकी भरा संदेश छोड़ा

6
Advertisement

इटवा विकास क्षेत्र के शेहरी चौराहे पर अज्ञात चोरों ने बीती रात 21.12.2025 तीन दुकानों में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने दुकानों के ताले तोड़ दिए और मौके पर एक धमकी भरा संदेश भी छोड़ा। घटना की सूचना मिलते ही गोल्हौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। चोरों ने रमेश कुमार की किराने की दुकान, शिव शंकर पांडे उर्फ विरू के टेंट हाउस और मनोज कुमार की ट्रेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। दुकानदारों के अनुसार, सुबह जब वे अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। घटनास्थल पर जमीन पर एक संदेश लिखा हुआ मिला, जिसमें कहा गया था, “सावधान आज समय नहीं है कोई जग गया था।” यह संदेश चोरों द्वारा छोड़ा गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यहां भी पढ़े:  धनुही सीएचसी में एक्स-रे सहित कई जांचें शुरू: अधीक्षक के प्रयासों से बढ़ी स्वास्थ्य सेवाएं - Puraina(Payagpur) News
Advertisement