मेहदीपुर बालाजी में भजन-कीर्तन का 11वां वर्ष:सुंदरकांड पाठ, भव्य श्रृंगार और विशाल भंडारे का आयोजन

5
Advertisement

उसका बाज़ार, मेहदीपुर बालाजी सरकार के भजन-कीर्तन और भंडारे का 11वां वार्षिक आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ, भव्य श्रृंगार, आरती और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भजन गायक प्रमोद चंचल, कुसुम और राजपांडे सहित अन्य कलाकारों ने बालाजी सरकार को समर्पित भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि हेमंत जायसवाल, कन्हैयालाल सोनी, अनुप छपड़िया, धनेश वर्मा, गायदीन साहु, शिवसरण चौरसिया राहुल सिंह पवन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में ओवरलोडिंग पर पुलिस का एक्शन,:12 वाहनों का चालान किया, सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए अभियान जारी
Advertisement