शोहरतगढ़ तहसील के बढ़नी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत झरुआ के मैदान पर झरुआ और हलौरा क्रिकेट टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। डीडीसी क्रिकेट क्लब धन्धरी कला द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में झरुआ क्रिकेट टीम ने हलौरा को चार रन से हरा दिया। 8 ओवर के इस मुकाबले में, झरुआ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए। जवाब में, हलौरा क्रिकेट टीम निर्धारित 8 ओवरों में केवल 83 रन ही बना सकी, जिससे झरुआ ने 4 रन से जीत दर्ज की। मैच के बाद, धर्मराज भारती को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 8 और ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप जायसवाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 8 व ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप जायसवाल के साथ नूर मोहम्मद, जितेंद्र भारती, धर्मराज, उमाशंकर, विशाल भारती, अलीम, अरुण, राजेश भारती सहित कई क्रिकेट प्रेमी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
झरुआ क्रिकेट टीम ने हलौरा को 4 रन से हराया:डीडीसी क्लब टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबला
शोहरतगढ़ तहसील के बढ़नी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत झरुआ के मैदान पर झरुआ और हलौरा क्रिकेट टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। डीडीसी क्रिकेट क्लब धन्धरी कला द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में झरुआ क्रिकेट टीम ने हलौरा को चार रन से हरा दिया। 8 ओवर के इस मुकाबले में, झरुआ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए। जवाब में, हलौरा क्रिकेट टीम निर्धारित 8 ओवरों में केवल 83 रन ही बना सकी, जिससे झरुआ ने 4 रन से जीत दर्ज की। मैच के बाद, धर्मराज भारती को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 8 और ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप जायसवाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 8 व ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप जायसवाल के साथ नूर मोहम्मद, जितेंद्र भारती, धर्मराज, उमाशंकर, विशाल भारती, अलीम, अरुण, राजेश भारती सहित कई क्रिकेट प्रेमी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।









































