पयागपुर में घना कोहरा, 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज: जनजीवन अस्त-व्यस्त, दृश्यता 20-30 मीटर तक – Payagpur News

5
Advertisement

बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई स्थानों पर दृश्यता 20-30 मीटर तक रह गई, जिससे सड़कों पर आवागमन जोखिम भरा हो गया। सुबह का तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया। लोग ठिठुरन से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह की गतिविधियां देर से शुरू हुईं और बाजारों में भी चहल-पहल कम रही। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी। सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे और हेडलाइट जलाकर आवागमन किया गया। कोहरे का असर स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों पर भी देखा गया। कुछ अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने में सावधानी बरती, जबकि किसानों ने भी खेतों में अपना काम देर से शुरू किया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का यह सिलसिला जारी रह सकता है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करने और ठंड से बचाव के पर्याप्त उपाय करने की अपील की है।
यहां भी पढ़े:  मनुवागढ़ बी-पैक्स में यूरिया 290 रुपए में बिक रहा:सरकारी दर 266.50 रुपए प्रति बोरी; किसानों ने जांच की मांग की
Advertisement