बस्ती में नहर में आया पानी:गंधार और जामदाशाही के किसानों को गेहूं सिंचाई में मिली राहत

5
Advertisement

बस्ती के साउघाट क्षेत्र में ग्राम पंचायत गंधार और जामदाशाही गांवों के बीच स्थित नहर में पानी आ गया है। यह पानी कल से आना शुरू हुआ, जिससे क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है। यह छोटी नहर माणिकचंद से निकलने वाली बड़ी नहर से कटकर आती है। इसमें पानी आने से किसानों के लिए गेहूं की फसल की सिंचाई करना अब बेहद आसान हो गया है। जिन किसानों ने अभी तक अपनी गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं की थी, वे अब इस पानी का लाभ उठा रहे हैं। नहर में पानी की उपलब्धता से कृषि कार्यों में तेजी आई है।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में नारी शक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित: सप्त शक्ति के स्वरूपों का सजीव प्रदर्शन कर मातृशक्ति का महत्व बताया गया - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement