बस्ती के साउघाट क्षेत्र में ग्राम पंचायत गंधार और जामदाशाही गांवों के बीच स्थित नहर में पानी आ गया है। यह पानी कल से आना शुरू हुआ, जिससे क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है। यह छोटी नहर माणिकचंद से निकलने वाली बड़ी नहर से कटकर आती है। इसमें पानी आने से किसानों के लिए गेहूं की फसल की सिंचाई करना अब बेहद आसान हो गया है। जिन किसानों ने अभी तक अपनी गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं की थी, वे अब इस पानी का लाभ उठा रहे हैं। नहर में पानी की उपलब्धता से कृषि कार्यों में तेजी आई है।









































