सिद्धार्थनगर में बिजली के तार से सारस घायल:ग्रामीणों ने इलाज कर वन विभाग को सौंपा

6
Advertisement

बिजली के तार की चपेट में आने से एक सारस गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सामने आने पर ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई की और घायल सारस को उठाकर उसका प्राथमिक उपचार किया। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर फॉरेस्ट गार्ड लोटन प्रभारी अदालत प्रसाद मौके पर पहुंचे और घायल सारस को अपने साथ ले गए। वन विभाग अब सारस का आगे का इलाज और देखभाल करेगा। इस पूरे बचाव और उपचार कार्य में समाजसेवी बबलू पाण्डेय ने सराहनीय भूमिका निभाई। उनके साथ पवन जैद, दिनेश और जगदीश सहित कई अन्य ग्रामीणों ने भी सारस की मदद के लिए सहयोग किया।
यहां भी पढ़े:  पंकज चौधरी बने भाजपा यूपी अध्यक्ष:बिस्कोहर में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई, बांटी मिठाई
Advertisement