बहराइच में क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में इशरत महमूद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली इस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया में मंडल के कुल 142 क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके मालिकों ने खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इस प्रीमियर लीग का शुभारंभ 8 जनवरी से होगा। लीग में बहराइच पैंथर्स, बहराइच राइडर्स, बहराइच रॉयल, बहराइच वुल्फ, बहराइच जॉइंट्स और बहराइच स्ट्राइकर जैसी टीमें शामिल होंगी। नीलामी में शाद सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए, जबकि कृष्णा सिंह और आर्यन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कुल 142 खिलाड़ियों में से सभी की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नीलामी का संचालन देवाशीष राय ने किया। इस अवसर पर प्रीमियर लीग के मुख्य आयोजक आयुष चित्रांश, देवा, भूपेंद्र पांडेय, कैराती, कार्तिके, टीम ऑनर मनीष सिंह, जहीन खान, गोविंद सिंह चौहान, दिवाकर सिंह, ताहा आब्दी, वैभव श्रीवास्तव और गौरव पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बहराइच प्रीमियर लीग: 142 खिलाड़ियों की नीलामी हुई: 8 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट, शाद सबसे महंगे खिलाड़ी – Bahraich News
बहराइच में क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में इशरत महमूद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली इस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया में मंडल के कुल 142 क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके मालिकों ने खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इस प्रीमियर लीग का शुभारंभ 8 जनवरी से होगा। लीग में बहराइच पैंथर्स, बहराइच राइडर्स, बहराइच रॉयल, बहराइच वुल्फ, बहराइच जॉइंट्स और बहराइच स्ट्राइकर जैसी टीमें शामिल होंगी। नीलामी में शाद सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए, जबकि कृष्णा सिंह और आर्यन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कुल 142 खिलाड़ियों में से सभी की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नीलामी का संचालन देवाशीष राय ने किया। इस अवसर पर प्रीमियर लीग के मुख्य आयोजक आयुष चित्रांश, देवा, भूपेंद्र पांडेय, कैराती, कार्तिके, टीम ऑनर मनीष सिंह, जहीन खान, गोविंद सिंह चौहान, दिवाकर सिंह, ताहा आब्दी, वैभव श्रीवास्तव और गौरव पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।









































