गोंडा निवासी दिनेश कुमार की रविवार देर रात गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बस्ती के जिगिना चौराहे पर सड़क पार करते समय एक बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हादसा रविवार रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्ती कांटे मार्ग पर हुआ। जिगिना चौराहे पर दिनेश कुमार, पुत्र राम कुमार, ग्राम चांद डाबर, जिला गोंडा, को पीछे से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दिनेश को स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। मृतक दिनेश पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत थे। वह अपनी ड्यूटी पूरी कर प्रतिदिन की तरह घर लौट रहे थे, तभी कोतवाली क्षेत्र के जिगिना में यह दुर्घटना हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार मौर्या ने घटना की जानकारी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद इस मामले में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।









































