पूर्व विधायक ने हिंदू सम्मेलन स्थल का किया निरीक्षण:डुमरियागंज में आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर आयोजन की तैयारियां

3
Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 23 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम से एक दिन पहले, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि भारी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाएं। उन्होंने जोर दिया कि हिंदू समाज की एकजुटता और संगठन को मजबूत करने के लिए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में आयोजित हो रहे हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला का हिस्सा है। आयोजकों का दावा है कि बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेंगे, जिससे हिंदू समाज में जागरण और समरसता का संदेश प्रसारित होगा।
यहां भी पढ़े:  जमुनहा में घना कोहरा छाया:जनजीवन प्रभावित, वाहन चालकों को हुई परेशानी
Advertisement