दैनिक भास्कर संवाददाता इकौना जिले के एकोना ब्लॉक की बिसुनपुर पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि हारून रशीद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं हारून रशीद, प्रधान प्रतिनिधि, विशुनापुर। हमारा साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, जिसमें हमने ग्राम सभा में कई काम कराए हैं, जैसे नाली निर्माण, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और एडीएफ से मिले कुछ फंड से हमने आरएससी (RSC), नाडेफ (NADEP) तथा सोफिट (Soffit) का काम भी कराया है। यदि जनता हमें दोबारा मौका देती है, तो बचे हुए कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































