नानपारा में युवक से दबंगों ने मारपीट की: पीड़ित की शिकायत पर SC/ST एक्ट में दो पर केस दर्ज – Nanpara Dehati(Nanpara) News

8
Advertisement

बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट और गाली-गलौज देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे हसनगंज मोहल्ले में हुई। पीड़ित की मां शुषमा देवी ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, उनका बेटा मनोज काम से घर लौट रहा था, तभी हसनगंज निवासी असद रजा और समद रजा ने उसे अपने घर के सामने रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने मनोज को जातिसूचक गालियां दीं और लात-घूंसों व बेल्ट से बुरी तरह पीटा। मारपीट में मनोज की नाक और आंख पर गंभीर चोटें आई हैं। उसके पूरे शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां दीं। पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) पहुंप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुषमा देवी की शिकायत के आधार पर असद रजा और समद रजा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  पतिला गांव में बिजली राहत शिविर, 22 उपभोक्ताओं का पंजीकरण:कठौतिया उपकेंद्र के तहत 1.65 लाख रुपये जमा, छूट का लाभ लेने को प्रेरित
Advertisement