डुमरियागंज में बांटे गए कंबल:बढ़ती ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों को मिली मदद

10
Advertisement

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव इंजीनियर राम फेर उर्फ अंशु यादव ने डुमरियागंज में जरूरतमंदों को शॉल और कंबल वितरित किए। यह वितरण सोमवार को बढ़ती ठंड के मद्देनजर किया गया। यह कार्यक्रम डुमरियागंज क्षेत्र के अंदुआ शनिचरा गौरागढ़ चौराहे पर आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य रूप से रिक्शा चालकों और राहगीरों को शॉल व कंबल दिए गए। इस अवसर पर इंजीनियर राम फेर उर्फ अंशु यादव ने कहा, “मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है, इसलिए गरीबों का दर्द समझता हूं। जब तक संभव होगा, जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा।” शॉल और कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और इस मानवीय पहल की सराहना की।
यहां भी पढ़े:  श्रीराम जानकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 संपन्न: वीर इंटर कॉलेज धनुहीं में दो पालियों में हुई परीक्षा - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement