बलरामपुर ADM ने सीवर लाइन कार्यों का निरीक्षण किया:मार्च तक काम पूरा करने, चौराहों के सौंदर्यीकरण के निर्देश

8
Advertisement

बलरामपुर की अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ज्योति राय ने सोमवार देर शाम नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नौशहरा और तुलसी पार्क सहित विभिन्न मोहल्लों में डाली जा रही सीवर लाइन की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, एडीएम ने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीवर लाइन का कार्य हर हाल में मार्च माह तक पूरा किया जाए। उन्होंने निर्माण में मानकों से किसी प्रकार का समझौता न करने पर जोर दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर लाइन नगर की बुनियादी सुविधा से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें अनावश्यक देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यस्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखने और आमजन को होने वाली असुविधा को न्यूनतम रखने के निर्देश भी दिए। इसके बाद, अपर जिलाधिकारी ज्योति राय ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र मौर्य और जेई अविनाश यादव के साथ नगर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। उन्होंने वीर विनय चौराहा, अंबेडकर तिराहा, मेजर चौराहा और मेन चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि चौराहों का सुव्यवस्थित और आकर्षक स्वरूप नगर की पहचान को निखारने में सहायक होगा। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों से इन कार्यों की नियमित निगरानी करने को भी कहा।
यहां भी पढ़े:  बभनान रेलवे कैबिन पर गन्ना ट्रक फंसा:ओवर हाइट गेज में फंसने से लगा घंटों लंबा जाम
Advertisement