रुधौली तहसील क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है। सोमवार रात को शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे आवागमन भी प्रभावित रहा। बस्ती-सिद्धार्थनगर मार्ग पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों की रफ्तार धीमी रही। कड़ाके की ठंड के चलते दुकानें भी सामान्य से पहले बंद हो गईं। कड़ी ठंड और शीतलहर के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे। जो लोग बाहर थे, वे अलाव तापते नजर आए। नगर पंचायत रुधौली सहित पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया, और वाहन चालक भी किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचे।
Home उत्तर प्रदेश रूधौली में शीतलहर का प्रकोप जारी:बस्ती-सिद्धार्थनगर मार्ग पर धीमी हुई वाहनों की...









































