बनके गांव में कोटेदार पर घटतौली का आरोप:ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक के बनके गांव में सरकारी राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। गांव के राशनकार्ड धारकों ने कोटेदार पर घटतौली और अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच किलो के स्थान पर चार किलो राशन मिलता है, जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो के बजाय मात्र 30 किलो ही वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, केवाईसी कराने और नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भी अवैध रूप से पैसे की वसूली की जा रही है। शिकायतकर्ताओं में अब्दुल करीम, अंसारुल्लाह, कमरुद्दीन, रजिया सहित अन्य कार्डधारक शामिल हैं। वहीं, कोटेदार समीउल्लाह ने इन सभी आरोपों को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब कोई उपभोक्ता घटतौली की शिकायत करता है, तो कोटेदार उसे धमकाता है। इस कारण लोग डर के मारे खुलकर विरोध नहीं कर पाते। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। जिला आपूर्ति विभाग को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को जांच टीम बनके गांव पहुंचकर राशन वितरण की जांच करेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी पाए जाने पर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर रोक लग सके।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई:गन्ना लदे 7 अनियंत्रित ट्रक सीज, आरटीओ ने लगाया जुर्माना
Advertisement