खाई में मिली कार, चालक लापता:मिश्रौलिया में मीठोवा-बेलवा मार्ग पर हादसा

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में मीठोवा-बेलवा मार्ग पर सोमवार रात एक संदिग्ध सड़क हादसा हुआ। यहां सड़क किनारे खाई में एक कार मिली है, लेकिन उसका चालक लापता है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 7:30 बजे घना कोहरा और अंधेरा होने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार का नंबर UP94 Z 9384 बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार खाई में पड़ी थी, लेकिन मौके पर न तो चालक मिला और न ही वाहन में कोई अन्य सवार व्यक्ति मौजूद था। कार के अंदर भी कोई नहीं था, जिससे घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, कार सड़क किनारे बनी एक दीवार से टकराई थी, जिससे दीवार टूट गई और वाहन खाई में जा गिरा। ग्रामीणों का कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे और वाहन की जांच की, तो चालक का कोई पता नहीं चला। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चालक हादसे के बाद स्वयं ही वहां से चला गया या किसी अन्य माध्यम से निकल गया।
यहां भी पढ़े:  नशे में धुत बाइक सवार ने खड़ी कार को मारी: बहराइच में कार क्षतिग्रस्त, पुलिस ने बाइक जब्त कर जांच में जुटी - Risia(Bahraich) News
Advertisement