मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान:देवीपाटन IG ने श्रावस्ती के हरदत्तनगर थाने का कार्य सराहा

4
Advertisement

श्रावस्ती: मिशन शक्ति 5.0 अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमित पाठक ने हरदत्तनगर गिरंट थाने का निरीक्षण किया और वहां के कार्यों की सराहना की। आईजी अमित पाठक ने थाना हरदत्तनगर गिरंट में एंटी रोमियो रजिस्टर, मिशन शक्ति रजिस्टर और महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने रजिस्टरों के सुव्यवस्थित रखरखाव, अद्यतन अभिलेखीकरण, प्रभावी कार्यप्रणाली और महिलाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सराहा। निरीक्षण के बाद, आईजी अमित पाठक ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक देने की स्वीकृति दी। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रावस्ती राहुल भाटी ने जनपद स्तर पर स्वीकृत इन सम्मानों को प्रदान कर कर्मियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में थाना हरदत्तनगर गिरंट के प्रभारी मिशन शक्ति केंद्र उपनिरीक्षक आलोक कुमार शामिल हैं, जिन्हें उत्कृष्ट पर्यवेक्षण, प्रभावी कार्य प्रणाली और सुव्यवस्थित अभिलेखीकरण के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य आरक्षी राम सिंह, महिला आरक्षी अर्जिता यादव, महिला आरक्षी अनामिका मिश्रा और महिला आरक्षी कुमकुम देवी को भी मिशन शक्ति 5.0 में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। एसपी राहुल भाटी ने सम्मानित पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्रावस्ती पुलिस ने यह भी दोहराया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

यहां भी पढ़े:  इकौना साईं मंदिर से निकली 14वीं पालकी यात्रा:सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई
Advertisement